एमपी में स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा भारत का गौरवशाली इतिहास
- स्कूल शिक्षा विभाग पाठ्यक्रम से मुगलों की गाथा हटाएगा
भोपाल। एमपी में स्कूल शिक्षा विभाग स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए लगातार नवाचार कर रहा है। अब मुगल गाथाओं को स्कूली पाठ्यक्रमों से हटाने का फैसला किया गया है। इन गाथाओं की जगह स्टूडेंट्स को भारत का गौरवशाली इतिहास पढ़ाया जाएगा।
भारत के गौरवशाली इतिहास और गौरवशाली परंपराओं को पाठ्यक्रम में जोड़े जाने से स्टूडेंट्स भारत के गौरवशाली इतिहास को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे। एमपी बोर्ड में भी पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंत्री इंदर सिंह परमार का तर्क है कि यह सब नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप ही किया जा रहा है। पूर्व में भारत में मुगल शासकों के शासन करने को पाठ्यक्रम में गलत ढंग से जोड़ा गया था जिसे अब हटाया जाएगा।