क्रेडिट कार्ड के केशबैक पॉइंट रीडिम करने के नाम पर धोखाधड़ी,भोपाल पुलिस ने किया पर्दाफाश

भोपाल सायबर पुलिस ने 3 आरोपी को पकड़ा

आरोपी क्रेडिट कार्ड के केशबैक पाइण्ट रीडिम करने के लिये मेसेज भेजते थे।


मेसेज में दी गई लिंक पर क्लिक करने पर बैंक जैसा पेज ओपन हेतु है।

लिंक पर क्लिक कर ने पर ओपन हुये पेज में जानकारी भरने पर धोखाधडी करते थे।

भोपाल। क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स पॉइंट रिडीम करने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भोपाल पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी क्रेडिट कार्ड के केशबैक पॉइंट रिडीम करने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चैहान के मार्गदर्षन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर अक्षय चौधरी के नेतृत्व में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा क्रेडिट कार्ड के केशबैक पाइण्ट रीडिम करने के नाम पर फरियादी के साथ 1,35,000 रूपये की धोखाधडी करने वाले 3 आरोपीगणों को जयपुर राजस्थान सेे किया गिरफ्तार।

ऐसे हुई वारदात

दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को फरियादी राकेश कुमार (परिवर्तित नाम) निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि दिनांक 27.10.2022 को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के केशबैंक पाइण्ट रीडिम करने का मेसेज आया, केषबैंक पाइण्ट रीडिम करने के लिये मेसेज में लिंक दी गई थी। लिंक पर क्लिक करने पर एक पेज खुला जिस पर बैंक का मोनो लगा हुआ था तो फरियादी के द्वारा उस पेज में क्रेडिट कार्ड नंबर एवं सीवीवी नंबर एण्टर करने पर फरियादी के क्रेडिट कार्ड 95000, 40000 कुल 1,35,000 रूपये धोखाधडी पूर्वक कट गये। शिकायत आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर बैंक खाता एवं धोखाधडी में उपयोग किये गये मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्व अपराध क्रमांक 151/2022 धारा 419,420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ऐसे करते थे वारदात

आरोपीगण लोगो को क्रेडिट कार्ड के केषबैक पाइण्ट रीडिम करने लिये मेसेज भेजते है। मेसेज में क्रेडिट कार्ड पाइण्ट रीडिम करनेे के लिंक भेजते है लिंक पर क्लिक करने पर एक पेज ओपन होता है जिसमें बैंक को मोनो प्रदर्षित होता है। पेज में क्रेडिट का नंबर एवं सीवीवी भरने पर आरोपीगणों क्रेडिट कार्ड से पैसा अपने खाते में ट्राॅसफर कर लेते है। लिंक को आरोपीगणों के द्वारा एक्सेस किया जाता है।

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात त्वरित कार्यवाही कर तकनीकि एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर फरियादी को क्रेडिट के केषबैंक पाइण्ट रीडिम करने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह की 3 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त 9 मोबाइल एवं 1 लेपटाॅप को जप्त किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाष की जा रही है।

इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका

उनि पारस सोनी, आर. 7008 तेजराम सेन, आर. 2175 यतिन चैरे, आर. 2411 धीरेन्द्र यादव, आर. 3250 लवकुष सिंह ।

आरोपियों का विवरण

1-मोहित शर्मा निवासी हाॅसी हरियाणा हाल जयपुर, एमबीए, फरियादी के क्रेडिट कार्ड के केशबेक पाइण्ट रीडिम करने के लिये मेसेज करना।

2-भागेन्द्र शर्मा निवासी हाॅसी हरियाणा हाल जयपुर, 12 वीं, फरियादी के क्रेडिट कार्ड के केशबेक पाइण्ट रीडिम करने के लिये मेसेज भेजने के लिये डाटा की व्यवस्था करना।

3-राकेश कुमार सैनी निवासी झुनझुनु हाल जयपुर राजस्थान, 12वीं, फरियादी के क्रेडिट कार्ड के केषबेक पाइण्ट रीडिम करने के लिये मेसेज भेजने के लिये तकनीकि सहयोग।

नोटः सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us