फ़िल्म कलाकार रजा मुराद को नगर निगम Bhopal के ब्रांड अम्बेसडर के पद से हटाया
MP के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नया आदेश जारी किया है इसमें बताया है कि फिल्म कलाकार रजा मुराद अब स्वच्छता के लिए नगर निगम भोपाल के ब्रांड अम्बेसडर नहीं रहेंगे। भूपेंद्र सिंह ने रजा मुराद को स्वच्छता अम्बेसडर का आदेश तत्काल निरस्त करने को कहा है। उन्होंने आदेश में लिखा है कि जो भोपाल की संस्कृति से परिचित हो या जिनका साफ सफाई के क्षेत्र में योगदान हो ऐसे व्यक्ति या संस्था को ही स्वच्छता हम ब्रांड अम्बेसडर बनाने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
क्या लिखा है आदेश में
आदेश में लिखा है कि- मान, मंत्री जी के संज्ञान में आया है कि नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता के लिए फिल्म. कलाकार श्री रजा मुराद को ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है। जबकि ब्रांड अंबेसडर ऐसे व्यक्ति को बनाया जाना चाहिए जिसने स्वच्छता में अपना उल्लेखनिय योगदान दिया हो अथवा भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो। अतः उक्त के संबंध में मान मंत्री जी द्वारा तत्काल आदेश निरस्त करने एवं किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो या स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो ऐसे व्यक्ति/संस्था को ब्रांड अंबेसडर बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।