भोपाल में फैक्टरी शुरू, मिलेगा 5 हज़ार लोगों को रोजगार, मुख्यमंत्री ने फीता काटा
आज मुख्यमंत्री सिंह चौहान ने भोपाल जिले की अचारपुर उद्योगिक क्षेत्र में गोकलदास एक्स्पोर्ट्स अचारपुरा प्राइवेट लिमिटेड के रेडिमेड गारमेंट्स उद्योग का शुभारंभ एवं उद्घाटन किया हैं। उन्होंने कहा कि में बधाई देता हूँ गोकलदास गारमेंट्स उद्योग वालो को जिन्होंने 15 माह में फैक्टरी शुरू कर दी,लोग इतने कम समय मे तो घर भी नही बना पाते हैं। परिधान बनाने वाली ये फैक्टरी रोजगार बहुत देती हैं और मुझे यहां बताया गया हैं कि यहां 5 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा।
हमने अभी इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट किया जिसमें 15 लाख करोड़ की करार हुए उसमें 16 हज़ार करोड़ तो गारमेंट्स इंडस्ट्री के हुए। जिससे 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेंगे। इसलिए हमने तय किया हैं कि उद्योग क्षेत्र में सिर्फ ज़मीन ले और बिना किसी परमिशन के कार्य प्रारंभ कर दे हमने सभी उद्योग के लिए ऐसी व्यवस्था बना दी हैं ताकि जल्दी से जल्दी फैक्टरी खड़ी होती चली जाए जिससे प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलता चला जाये।
जो सामान यहाँ बनेगा वो दुनियाभर में एक्सपोर्ट होगा। बहुत कम समय में अपना उद्योग प्रारंभ करने के लिए कंपनी को बधाई देता हूँ। मध्यप्रदेश में उद्योगों की एक नई श्रृंखला प्रारंभ होगी। जिससे लाखों बेटा-बेटियों को रोजगार मिलेगा।
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन , विधायक विष्णु खत्री,इंडस्ट्री विभाग के PS ,MD आदि उपस्थित थे।