Elon Musk का हुआ Twitter, 44 अरब डॉलर का हुआ सौदा
बीते दिन दुनिया का सोशल मीडिया क्षेत्र में बड़ा सौदा हुआ है। बता दें, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है। सोमवार को ट्विटर कंपनी के बोर्ड ने 44 अरब डॉलर के सौदे को मंजूरी दी और अब इसकी कमान एलन मस्क के हाथ में है।ट्वीटर खरीदने के बाद एलन ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्हीने बोलने की आज़ादी के बारे में कहा। उन्होंने लिखा मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है।
ट्विटर ने कहा कि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ये एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी। वहीं ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है, जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है, हमारी टीम और उसके काम पर गर्व है।