बेटी को बोझ नहीं समझना, अब मामा मुख्यमंत्री है… सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के अवसर पर जतारा, जिला टीकमगढ़ में आयोजित ‘जन दर्शन’ किया और ₹138 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर जिले की जनता को विकास की विभिन्न सौगातें दीं।इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज”मुख्यमंत्री लाड़ली बहना” सम्मेलन में सम्मिलित हुए ।लाड़ली बहना सम्मेलन में आई बहनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लाड़ली बहनों ने राखी भेंटकर महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने वाली ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ लागू करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने कहा मेरी बहनों,
आपकी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है। मेरी बहनों, जान भले ही चली जाए लेकिन आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। लाड़ली बहना योजना केवल योजना नहीं है, ये आपकी जिंदगी बदलने का अभियान है मैंने तय किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर जो बेटी पैदा होगी, वो लखपति पैदा होगी। मैं बेटियों की जिंदगी में कोई कमी नहीं रहने दूंगा। आज मध्यप्रदेश में 45 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम आई बहनों से कहा मेरी बहनों, 10 तारीख फिर आ रही है।10 अगस्त को फिर आपके खाते में ₹1-1 हजार डालूंगा। रक्षा बंधन के दो दिन पहले मैं वर्चुअल माध्यम से आपसे मिलने आऊंगा और आपसे बात भी करूंगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा टीकमगढ़ जिले में 10 हजार से अधिक भाई-बहनों को रहने की जमीन के पट्टे वितरित किए गए हैं।टीकमगढ़ ही नहीं पूरे प्रदेश में किसी भी गरीब को रहने की जमीन से वंचित नहीं रहने देंगे। सबको पट्टे देकर जमीन का मालिक बनाएंगे और घर बनाने की व्यवस्था भी करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा ₹44 हजार 600 करोड़ से अधिक लागत की केन-बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी प्रदान करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। इस परियोजना के पूर्ण होने पर टीकमगढ़ और अन्य जिलों में सिंचाई होगी।