Digvijay Singh ने धार्मिक उन्माद फैलाने का षड्यंत्र रचा है, मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा- CM शिवराज
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में एक युवक मस्जिद के बाहर भगवा झंडा फहरा रहा है। ट्वीट में दिग्विजय ने उस वीडियो को मध्यप्रदेश के खरगोन का बताया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि क्या तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है क्या खरगोन प्रशासन ने हथियारों को लेकर जुलूस निकालने की इजाजत दी थी क्या? जिन्होंने पत्थर फेंके चाहे जिस धर्म के हो सभी के घर पर बुलडोजर चलेगा? शिवराज जी मत भूलिए आपने निष्पक्ष होकर सरकार चलाने की शपथ ली है। हालांकि दिग्विजय को ये मालूम हुआ कि ये वीडियो एमपी का नहीं है तो तुरंत वीडियो डिलीट कर दिया।
सीएम शिवराज का पलटवार
वहीं, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह के द्वारा ट्वीट किए वीडियो को झूठा और धार्मिक उन्माद फैलाने वाला बताया है। उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का षड्यंत्र रचा है, मेरे प्रदेश में दंगा फैलाने की कोई साजिश करेगा तो कोई भी हो बर्दाश्त नहीं करूंगा।
दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। आज सवेरे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी ने, जो धार्मिक स्थल पर झंडा फहराने का ट्वीट किया वह फोटो मध्यप्रदेश का नहीं है। दिग्विजय सिंह ने, मध्यप्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का षड्यंत्र रचा है। प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने की साजिश की है। और मेरे प्रदेश में कोई दंगा फैलाने की साजिश करेगा फिर वह कोई भी हो मैं, बर्दाश्त नहीं करुंगा।
खरगोन हिंसा मामले में सीएम ने ली बड़ी बैठक
खरगोन हिंसा मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में बड़ी बैठक ली। इस बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि इस बैठक में डीजीपी सीएम शिवराज को प्रदेश की कानून व्यवस्था से अवगत कराया। खरगोन में हुई हिंसा के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है, अभी तक 95 दंगाई गिरफ्तार हो चुके हैं और अभी गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी है। दरअसल दंगे की वायरल वीडियो से कुछ दंगाइयों को चिन्हित कर लिया गया है। पिछले दिन मुख्यमंत्री के आदेश के बाद दंगाइयों के घरों पर बुलडोज़र चढ़ा था अब आज भी खरगोन में दंगाइयों की संपत्ति को जमीदोंज करने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, खरगोन में 4 आईपीएस , 15 डीएसपी सहित आरएएफ की कंपनी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
अब तक लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की जमीन मुक्त कराई
अब तक लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की 15 हजार 400 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है ।इसमें से ज्यादातर जमीन गरीबों को मकान जमीन देने सहित शासकीय कार्यों में लाई जाएगी।