जैत में दिखा सीएम शिवराज का जुदा अंदाज: स्व-सहायता समूह की बहनों के साथ थामा ट्रैक्टर का स्टेयरिंग

- सीएम ने कहा: जनता की जिंदगी बदलना चाहता हूं, सभी जनप्रतिनिधि सहयोग करें
सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अपने ग्रह ग्राम जैत में आयोजित सीएम जनसेवा अभियान शिविर में शामिल हुए और पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया। सीएम ने जल्द ही जैत में खेल मैदान बनाने की घोषणा की ताकि बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें एवं खेलों में प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। वहीं सीएम ने महिला स्व-सहायता समूह जैत की बहनों द्वारा संचालित कस्टम हायर सेंटर को ट्रैक्टर प्रदान किया। इस दौरान सीएम ने स्वयं बहनों के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर स्टेयरिंग संभाला। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आयुष्मान भारत योजना, संबल और उज्ज्वला योजना का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले।

कार्यक्रम में सीएम ने जनता से कहा कि मैंने तय किया था कि गरीब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े जनता के पास ही सरकार जाए और सभी योजनाओं का लाभ दे। पिछली बार जैत का गौरव दिवस मनाया गया था और अब यहां की चारों पंचायतों से कहना चाहता हूं कि वह भी अपने-अपने गांव में गौरव दिवस की तारीख तय कर लें। सीएम ने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आजीविका मिशन के समूह सभी जगह बन गए हैं अब मैं चाहता हूं कि मेरी हर गरीब बहन की आमदनी कम से कम 10 हजार रूपए प्रति माह हो। सीएम ने मंच से दोहराया कि इस जन सेवा अभियान के माध्यम से मैं जनता की जिंदगी बदलना चाहता हूं इसलिए इस अभियान में सभी चुने हुए जनप्रतिनिधि सहयोग करें। अब जल्द ही नवंबर-दिसंबर माह में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

नशा मुक्ति अभियान को सार्थक बनाएं: शिवराज
सीएम शिवराज ने मंच से कहा इस समय मैं मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चला रहा हूं, मेरे निर्देश है कि अवैध रूप से दारू बेचने वाले को छोड़ना नहीं है। बड़े गुंडे, दादा, बदमाशों के घर पर बुलडोजर चलवा दिए हैं। हमें अपने समाज को बेहतर बनाना है। साथ ही सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि अभी जितने भी आवास प्लस के हितग्राही हैं उनसे अगर किसी ने भी भेंट पूजा, रिश्वत मांगी तो मैं ऐसे लोगों को छोडूंगा नहीं।