पीएम मोदी के राज में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा राष्ट्रीय भाषा का विकास: कमल पटेल
हरदा। मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर के बाद अब मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होने जा रही है। ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बनने का गौरव हासिल कर रहा है। इसको लेकर सभी जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों द्वारा पीएम मोदी और सीएम शिवराज का आभार जताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के स्वदेशी मातृभाषा को शिक्षा के क्षेत्र में लागू करने के विजन को मध्य प्रदेश सरकार पूरा कर रही है।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर के बाद मेडिकल कॉलेजों में भी हिंदी में पढ़ाई होगी। हिंदी में पढ़ाई कराए जाने के पीएम मोदी के विजन को सीएम शिवराज मूर्त रूप दे रहे हैं। इससे प्रदेश के प्रतिभावान छात्रों को अपना कौशल दिखाने और मेडिकल के क्षेत्र में उच्च शिक्षित बनकर देश के हित में योगदान देने के अवसर मिलेंगे। ज्ञात हो कि 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराए जाने का शुभारंभ करेंगे। पढ़ाई हिंदी में शुरू कराने के लिए पाठ्यक्रम भी बनकर तैयार हो गया है।