CM शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उपस्थिति में मना दतिया का गौरव दिवस
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माँ पीताम्बरा के प्राकट्य दिवस पर आयोजित दतिया के गौरव दिवस में सम्मिलित हुए। उनके साथ मंच पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राजस्थान की पूर्वमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अन्य नेतागण उपस्थित रहे। सीएम ने अपने भाषण में दतिया की तारीफ करते हुए कहा कि माई के रंग में रंगी है दतिया, आज मुझे हर तरफ बहन-बेटी में मां पीतांबरा के दर्शन हो रहे हैं। आज दतिया मां पीतांबरा की कृपा से एक नया इतिहास रच रही है।
सीएम ने गौरव दिवस मनाने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि यह गौरव दिवस का कार्यक्रम, मेरे मन में इस लिए आया अगर अपने शहर के प्रति अगर गौरव और गर्व का भाव नहीं होगा तो, अकेली सरकार शहर को आगे नहीं बढ़ा सकती। यह आह्वाहन मैंने पूरे प्रदेश में किया कि, अपने अपने शहर और गांव का गौरव दिवस मनाओ कई शहरों ने मनाया है कई मनाने वाले हैं।
सीएम ने की गृहमंत्री की तारीफ
गृहमंत्री की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा जी दतिया ने तो कमाल कर दिया, नया इतिहास रच दिया। यहां के जिला प्रशासन के साथ मिलकर डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा जी के नेतृत्व में, महीने भर अलग अलग कार्यक्रम दतिया का इतिहास, दतिया का पुरातत्व, मंदिर का महत्व, कला संस्कृति की अनेकों प्रतियोगिताएं! आज आप देखिए! केवल दतिया से नहीं चारों दिशाओं से लोग चले आ रहें हैं। अब यहां तो कोई खास नहीं है। सब आम है और सब आम, खास हैं । मां की कृपा बरस रही है। मैं जहां तक देख रहा हूं, भक्त ही भक्त दिखाई दे रहे हैं, दोनों हाथ जोड़कर मैं इन भक्तों को प्रणाम करता हूं, माताओं को प्रणाम करता हूं। आज तो अद्भुत दृश्य है, भाई! … माई के रंग में रंग गई दतिया, पीला कुर्ता, पीली धोती, पीला गमछा, पीली साड़ी, ऐसा लग रहा है की मां का पूरा लोक यहीं पर उतर आया है। जहां तक नजर जाए, पीतांबरा माई की कृपा बरस रही है। नरोत्तम जी मैं अगर सच में कहूं, तो आज मुझे हर मां और बेटी में माई के दर्शन हो रहे हैं।
दतिया में अब हवाई पट्टी भी बनेगी- सीएम
सीएम ने कहा कि पहले का दतिया और अब का दतिया। जरा ईमानदारी से बताना कि कभी सोचा था क्या कि दतिया में मेडिकल कॉलेज खुलेगा। लेकिन नरोत्तम जी कमाल करते हो! दतिया में मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज और अभी-अभी 400 करोड़ का मोटर ड्राइविंग कॉलेज ले कर आ गए। वो भी आपको समर्पित है।किसी ने सोचा था क्या दतिया में हवाई पट्टी बनेगी? अरे! कुछ दिन रुक जाओ, इस पवित्र धरती पर बड़े बड़े विमान उतरेंगे। माई के दर्शन करने लोग आएंगे।
माई के नगर को स्वच्छ रखना होगा
सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बात कोट करते हुए कहा कि वसुंधरा जी ने कहा स्वच्छता में चौथे पर नहीं रहना है पहले पर आना है। अभी से कोशिश करेंगे तो, अगले साल तक हो जायेंगे। सभी का सहयोग मिलेगा। बेटी का सम्मान, स्वच्छता, सारे अच्छे काम! अंत में एक बात और दतियावासियों, सरकार तो करेगी ही लेकिन, अपनी तरफ से यह हमारा नगर है, माई का नगर है। हम सब मिलकर भी जो मन में हो वो करे! कोई स्वच्छता में योगदान दे! कोई आंगनवाड़ी ठीक करे! कोई अस्पताल में पंखा दान कर दे! कुछ न कुछ जरूर करना मेरे बहनों और भाइयों! सरकार के साथ अगर समाज भी जुट जायेगा तो, दतिया और मध्यप्रदेश ऐसा आगे बढ़ेगा दुनिया देखेगी।