देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, देखिए नए आंकड़े
भारत में कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ते दिख रहा है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1569 नए मामले सामने आए हैं।जिसके बाद अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43124879 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश में वायरस से मरनों वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 260 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आकड़ें
देश में अब तक कुल 4,25,84,710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 191.37 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।