कांग्रेसी कभी मां काली के अपमान पर नहीं बोलेंगे, क्योंकि उनके इंटरेस्ट का सब्जेक्ट सांप्रदायिक है: नरोत्तम मिश्रा
- गृहमंत्री का आरोप: दिग्विजय सिंह ने मुसलमानों को लेकर ट्वीट किया है
भोपाल। मां काली पर विवादित Documentry Film और आपत्तिजनक पोस्टर बनाने वाली फिल्ममेकर के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि ऐसे मामलों में हमारी सरकार की नीति स्पष्ट है कि इस तरह के लोगों को कभी माफ नहीं किया जा सकता। Congress द्वारा फिल्ममेकर का विरोध न करने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पसंद का सब्जेक्ट सांप्रदायिक है, इसलिए कांग्रेसी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कल हमने विभाग की तरफ से Twitter को फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के ट्वीट को लेकर पत्र लिखा। मैं आज व्यक्तिगत तौर पर भी ट्वीटर को पत्र लिख रहा हूं कि सांप्रदायिक और किसी दूसरे धर्म की भावनाओं को भड़काने के लिए लोग ट्वीटर को टूल की तरह उपयोग कर रहे हैं इस पर ट्वीटर को रोक लगानी चाहिए। कांग्रेस के इंटरेस्ट का विषय हमेशा सांप्रदायिक रहता है, धार्मिक भावनाए आहत होने के मामले में कांग्रेसी चुप रहते हैं। गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि आज मुसलमानों से संबंधित जब कोई बयान आता है तो दिग्विजय उस पर सांप्रदायिकता का खेल खेलने लगते हैं, आज भी उन्होंने मुस्लिमों के उपर ट्वीट किया है। दिग्विजय कभी भी मां काली मामले पर नहीं बोलेंगे।