कांग्रेस ने 15 माह की करप्शननाथ सरकार में जनता के हक को छीना- CM
झाबुआ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ में नवनिर्मित डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम UIT इंजीनीयरिंग कॉलेज भवन का लोकार्पण किया।इसके साथ ही यहां विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कि भाजपा केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं है बल्कि एक परिवार है। मध्यप्रदेश की जनता भी मेरे लिए एक परिवार ही है, मैं सरकार नहीं चलाता बल्कि परिवार चलात हूँ। जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था तब मध्यप्रदेश में सड़क, बिजली और पानी के लिए जनता तरस रही थी। हमारे बच्चे और बच्चियाँ स्कूल नहीं जाते थे। मैंने संकल्प लिया कि मध्यप्रदेश में बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं बेहतर करुंगा। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस ने 15 माह की करप्शननाथ सरकार में जनता के हक को छीनने का काम किया। इन्हें सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनता की सुख – सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस के लिए जनता केवल वोटबैंक है। आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का अधिकार पेसा एक्ट लागू करके भाजपा सरकार ने दिए।जितने विकास के काम भाजपा सरकार ने किए उतने कांग्रेस ने कभी नहीं किए।भाजपा सरकार का संकल्प है कि मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहने दिया जाएगा, उसे रहने के लिए पट्टा दिया जाएगा।मेरी बहनों… ये पैसा नहीं, तुम्हारी इज्जत और आत्मसम्मान है।पैसा पास होता है तो सम्मान बढ़ जाता है।अभी भाजपा सरकार ₹1 हजार हर महीना दे रही है, लेकिन चिंता मत करना इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर हम ₹3 हजार तक ले जाएंगे।बहनों यह सरकार नहीं तुम्हारा परिवार है, इसलिए हम तुम्हारी जिंदगी बदलकर ही मानेंगे।