अपनी हार की समीक्षा के लिए पहले ही स्थाई कमेटी बना ले कांग्रेस: नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। कांग्रेस द्वारा लगातार चुनावों में हो रही अपनी हार को लेकर कमेटी बनाने पर बीजेपी नेता जमकर तंज कस रहे हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा कि कांग्रेस को अपनी लगातार हो रही हार को देखते हुए पहले ही कमेटियों का गठन कर लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लिया।
कांग्रेस द्वारा 20 सदस्यीय कमेटी बनाकर 500 कांग्रेसियों पर कार्रवाई करने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस हर बार हारने के बाद समितियों का गठन करती है, कांग्रेस को चाहिए कि वह पहले ही कमेटियों का गठन कर ले और चुनाव हारने के बाद सूची जारी कर दिया करे। कांग्रेस को तो स्थाई कमेटियां बना लेनी चाहिए।
दिग्विजय सिंह को राम, राष्ट्र और राष्ट्रध्वज से तकलीफ होती है: नरोत्तम
आरएसएस को लेकर दिग्विजय सिंह द्वारा दिए बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय को राम, राष्ट्र और राष्ट्र ध्वज से पता नहीं क्यों तकलीफ होती है, तिरंगा इस राष्ट्र के स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक है। पीएम मोदी ने आह्वान किया है कि तिरंगा फहराए तो उन्हें न जाने क्या तकलीफ है। मैं आग्रह करूंगा कि 15 अगस्त को वह राघौगढ़ किले और पूरे राघौगढ़ में तिरंगा फहराएं। पैर आ