कांग्रेस ने प्रदेश को बर्बाद किया, हमने आबाद किया: सीएम शिवराज

शहडोल। चुनावी समर में सीएम शिवराज सिंह कांग्रेस को जमकर आडे हाथ ले रहे हैं। सीएम सभी नगर निगमों, विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता को वर्ष 2003 से पहले के हाल से अवगत करा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सबको कांग्रेस सरकार के समय की सड़क याद हैं, कांग्रेस ने प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया। कांग्रेस ने प्रदेश को विकास की दृष्टि से काफी पीछे धकेल दिया था।
गुरूवार को शहडोल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के जमाने की सड़क याद आ जाती है तो हालत खराब हो जाती है। उस समय अगर कोई रीवा, सीधी से शहडोल आता था तो गाड़ी भी टूट जाती थी और हड्डियां भी चटक जाती थी। कांग्रेस ने प्रदेश को बर्बाद किया था और हमने प्रदेश को आबाद करने का काम किया।
रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया: सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ अधिकारियों पर गुस्सा हो रहे हैं, वह कहते हैं कि अधिकारियों को देख लेंगे। रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया, कमलनाथ क्या देखेंगे जनता ने तो उन्हें ही देख लिया। कमलनाथ ने जनता के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि गरीबों के कल्याण की पूरी योजनाएं बंद कर दी थी।
बीजेपी ने किए जनता के हित के काम
सीएम ने बताया कि रोटी, अनाज, इलाज, बच्चों की पढ़ाई, कन्यादान योजना चालू हमने की, लाड़ली लक्ष्मी की पढ़ाई, तीर्थ दर्शन योजना हमने चालू की। जनता बताए हम उनके हित के लिए और क्या-क्या करें। बीजेपी के अलावा जनता के हित के काम और कोई नहीं कर सकता।