कांग्रेस की नजर कभी विकास और सिंचाई पर नहीं थी,सीएम शिवराज

रायसेन,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के उदयपुरा में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया इसी के साथ मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ₹5839 करोड़ की चिंकी बराज एवं बोरास बराज परियोजना का शिलान्यास तथा अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को अनेक सौगातें दीं।चिंकी-बौरास बराज सिंचाई परियोजना से रायसेन जिले के 240 गांवों की 1.77 लाख एकड़ में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।सीएम ने कहा उदयपुरा में ₹6 हजार करोड़ से अधिक लागत के लोकार्पण एवं शिलान्यास के कार्य संपन्न हो रहे हैं।जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बरेली नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने का ऐलान किया। साथ ही नर्मदा नदी पर पुल व देवरी में कॉलेज खोले जाने की मांग कप पूरा करने का आश्वासन भी दिया।कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की नजर कभी विकास और सिंचाई पर नहीं थी। मेरी बहनें हैंडपंप से पानी भरती थीं, लेकिन अब टोंटी वाला नल लगाकर घर-घर पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है।हमने पाइप लाइन बिछाकर खेतों में नर्मदा जी का पानी पहुंचाया।खेती के लिए पानी की जरूरत थी और मैं इसी कोशिश में था कि एक ऐसी योजना बन जाए, जिससे इस इलाके की तस्वीर और किसानों की तकदीर बदल जाए।सीएम ने कहा कमलनाथ जी ने कर्जमाफी की झूठी घोषणा कर दी, उस कर्ज का 2200 करोड़ रुपया मैंने भरवाया, ताकि किसान संकट में न रहे।नर्मदा जी पर पुल व देवरी में कॉलेज और बरेली नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की आपने मांग की है..आपकी इन मांगों को पूरा किया जायेगा।
चिंकी-बौरास बराज’ संयुक्त परियोजना छोटी-मोटी नहीं, ₹5839 करोड़ की योजना है।
➡️ अब रायसेन जिले के 240 गांव में 1 लाख 77 हजार एकड़ में सिंचाई होगी
➡️ नरसिंहपुर जिले के 152 गांव में 97 हजार एकड़ में सिंचाई होगी
➡️ नर्मदापुरम जिले के 60 गांव में 52 हजार एकड़ में सिंचाई होगी
➡️ कुल मिलाकर 3 लाख 26 हजार एकड़ भूमि में सिंचाई होगी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us