सीएम शिवराज जनता के लिए काम करते हैं लेकिन कमलनाथ केवल शिगूफेबाजी करते हैं: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने के बाद से बीजेपी में उत्साह का माहौल है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि बीजेपी के लोग जनता के हर सुख-दुख में मदद के लिए आगे रहते हैं लेकिन कमलनाथ और दिग्विजय केवल शिगूफेबाजी करते हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जनता को हम पर विश्वास है हम ईमानदारी से जनता के काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग पूरे 5 साल जनता की सेवा करते हैं। सूखे, बाढ़, कोरोना के बीच लोगों की मदद के लिए जाते हैं क्या कभी कमलनाथ और दिग्विजय लोगों की मदद के लिए कहीं जाते हैं। कभी ये राशन, दवाई बांटते हुए दिखे हो तो लोग बताएं।
बाढ़ का पानी उतरने के बाद कमलनाथ मुआयना करते हैं: नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कमलनाथ और दिग्विजय तो बाढ़ का पानी उतरने के बाद मुआयना करने जाते हैं। कांग्रेसियों को शिगूफे की राजनीति करना शोभा नहीं देता है। हमारे सीएम शिवराज तो धरती पर काम की राजनीति करते हैं। कमलनाथ सिर्फ बातों में हेलिकाप्टर उड़ाते हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि उनके हेलिकाप्टर में ईंधन ही नहीं है।