मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मिलनसार व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक नजारा उत्तराखंड में देखने को मिला, जब एक जूते चप्पल की दुकान चला रहे बुजुर्ग ने उन्हें आवाज दी और सीएम शिवराज उसकी दुकान पर जा पहुंचे। इसके बाद दुकानदार के कंधे पर हाथ रखकर उनका हाल-चाल भी पूछा।
डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैंCM शिवराज
बता दें, उत्तराखंड के चुनाव नजदीक आ गए हैं। पुष्कर धामी के चुनावी प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन चुनावी सभा के बाद जब सीएम शिवराज डोर टू डोर प्रचार के लिए निकले तो एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उस वीडियो में सीएम शिवराज उत्तराखंड के लोगों का दिल जीते हुए दिख रहे हैं।
जनता की आवाज सुन ही लेते हैं शिवराज
दरअसल, वायरल वीडियो में डोर टू डोर प्रचार के लिए सीएम शिवराज जब घर-घर जा रहे थे तभी छोटी सी जूते-चप्पल की दुकान चला रहे एक बुजुर्ग ने उन्हें आवाज दी। बुजुर्ग की आवाज सुनते ही सीएम शिवराज मुड़े और उनकी दुकान पर जा पहुंचे। उन्होंने बुजुर्ग के कंधे पर हाथ रखकर उनका हालचाल पूछा, हाथ मिलाया और भाजपा को आने वाले चुनाव में जिताने का आग्रह किया, आशीर्वाद भी लिया।