CM शिवराज ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के संबंध में ली आवश्यक बैठक, जानए महत्त्वपूर्ण बातें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के संबंध में आवश्यक बैठक हुईं जिसमें कई निर्णय निकलकर सामने आए। बता दें, 18 अप्रैल से पुनः यह योजना शुरू हो रही है।

तीर्थ दर्शन में 2 प्रकार के तीर्थ स्थान का चयन किया गया है।

एकल तीर्थ स्थल और दोहरे तीर्थ स्थल का चयन

एकल तीर्थ स्थान में श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री जगन्नाथपुरी, श्री द्वारकापुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिर्डी, तिरूपति, अजमेर शरीफ, काशी (वाराणसी), गया, अमृतसर, रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, श्रवणबेलगोला, वेलांगणी चर्च (नागापटटनम तमिलनाडू), गंगा सागर, कामाख्या देवी, गिरनार जी, पटना साहिब, तख्त सचखंड हजूर साहिब (नांदेड़), केशगढ़ साहिब (आनंदपुर पंजाब), दमदमा साहिब (बटिंडा पंजाब), पोंटा साहिब (सिरमौर हिमाचल प्रदेश), मणिकर्ण (हिमाचल प्रदेश), रामदेवरा, जेसलमेर (राजस्थान), उज्जैन, श्रीरामराजा मंदिर, ओरछा, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मुडवरा, करतारपुर साहिब (पाकिस्तान), अयोध्या (उ.प्र.), संत बालानाथ जी महाराज की जन्म एवं निर्वाण स्थली ग्राम मंडावरी, जिला दौसा (राजस्थान) के नाम शामिल हैं।

दोहरे तीर्थ स्थान में –

रामेश्वरम – मदुरई, तिरूपति श्रीकालहस्ती, द्वारका – सोमनाथ, पुरी – गंगासागर हरिद्वार – ऋषिकेश, अमृतसर- वैष्णोदेवी, काशी – गया, काशी -अयोध्या तीर्थ स्थान के नाम शामिल हैं।

बैठक में योजना हेतु तीर्थ स्थलों के चयन पर चर्चा हुई

  • 18 अप्रैल से पुनः हो रहा है योजना का शुभारंभ।
  • इस दौरान योजना के अंर्तगत तीर्थस्थलों को एकल तीर्थ स्थल एवं दोहरे तीर्थ स्थलों के रूप चयनित किया गया।
  • इस योजना के तहत 2012 से 2020 तक 7 लाख 43 हजार से अधिक यात्री हो चुके हैं लाभांवित।
  • योजना के अंतर्गत अब तक कुल 743 ट्रेनों का संचालित किया गया।
  • यात्रा के दौरान सरकार की ओर से यात्रियों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं यात्रियों को आवास, चाय, नाश्ता, भोजन के साथ, फलाहार की व्यवस्था भी कराई जाती है।
  • यात्रियों की देखभाल एवं सुविधा के दृष्टि से सरकार की ओर से 1 चिकित्सक एवं सहायक (दवाइयों सहित )की व्यवस्था भी की जाती है।
  • आईआरसीटीसी के माध्यम से संचालित ट्रेन के टूर पैकेज में ऑन बोर्ड एवं ऑफ बोर्ड पर भोजन, सड़क परिवहन बजट, आवास टूर सम्मिलित हैं।
  • ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की सुरक्षा के अतिरिक्त राज्य शासन की ओर से 5 सुरक्षाकर्मी भेजे जाते हैं।

तीर्थयात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या

19 अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन होंगी रवाना, जिसमें 974 यात्री यात्रा करेंगे।

  • भोपाल से 617 यात्री
  • विदिशा, रायसेन और सीहोर से 51-51 यात्री।
  • सागर से 102 यात्री।
  • दमोह और टीकमगढ़ से 51-51 यात्री।
  • चयनित तीर्थयात्रियों को रेलवे स्टेशन तक लाने और वापस छोड़ने की व्यवस्था कलेक्टर करेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us