CM शिवराज सिंह आज जबलपुर में “सु-राज कॉलोनी योजना” का करेंगे शुभारंभ।

जबलपुर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर के दौरे पर रहेंगे ,जबलपुर में शहीद स्मारक, गोल बाजार, में शाम 4 बजे “सु-राज कॉलोनी योजना” का शुभारंभ करेंगे ,साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों के पात्र घोषित होने के बाद वहां अधो-संरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदाय करेंगे।