CM शिवराज ने भगवान परशुराम की अष्ठधातु प्रतिमा का किया अनावरण, पुजारियों को 5 हजार मानदेय देने का किया ऐलान

भोपाल के गुफा मंदिर में भगवान परशुराम की जयंती पर भव्य आयोजन हुआ.जिसमे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए जहां उन्होंने भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम शिवराज ने भगवान परशुराम को याद करते हुए कहा कि वो दुष्टों का अंत और धरती की रक्षा करने वाले है वहीं उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनवारण करने स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज आएं है जिनके चेहरे पर तेज और जिभ्या पर सरस्वती विराजमान है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं आलोक शर्मा का अभिन्दन करता हूँ जिन्होंने इतना भव्य और सुंदर कार्यक्रम किया है । मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कई बड़े एलान किये। जिसमें उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के पाठ को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा जिससे बच्चों को उनके बारे में जानकारी मिले और उनके जीवन से प्रेरणा लें। साथ ही ऐसे मंदिर जिनके साथ कोई भूमि या संपत्ति नहीं है उन मंदिरों के पुजारियों को 5 हज़ार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा और किसी भी मंदिर की जमीन को सरकार नीलाम नही करेगी लेकिन मंदिर की जमीन बिक ना सके उसके लिए समिति बनाई जाएगी जिसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। वहीं मुख्यमंत्री ने संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और संस्कृत के शिक्षकों की भर्ती का भी एलान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज के साथ अवधेशानंद गिरी महाराज ,पूर्व केंद्रीयमंत्री सुरेश पचौरी ,पूर्व मंत्री पीसी शर्मा,और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा मौजूद रहे ।

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने की एक अूनठी पहल की राजधानी के गुफा मंदिर में परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में कहा की भगवान परशुराम के चारित्र पर अधारित पाठ पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। सीएम शिवराज ने ये भी कहा की सभी बच्चे अपनी सनातन संस्कृति को जाने पढ़े उसमे क्या समस्या है ?संस्कृत पढ़े,भगवान परशुराम पढ़े,भगवान कृष्ण पढ़े,गीता पढ़े उस में क्या आपत्ति हो सकती है। यह सनातन संस्कृति है हमारी। यह संस्कृति पढ़ाई जानी चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सनातन संस्कृति आगे बढ़ती रहे। इसके लिए विद्वान, कर्मकांडी हमारी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए चाहिए। हमने 1900 पदों पर संस्कृत शिक्षकों की भर्ती कर दी है। आगे भी भर्ती अभियान जारी रहेगा। जब तक पद नहीं भरे जाते, हम अतिथि शिक्षक रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भौतिकता की भगवान श्री परशुराम जी के संदर्भ में स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम में पाठ शामिल करने का निर्देश दे रहा हूं। श्री परशुराम जी के विषय में सभी पढ़ें और उनके जीवन से प्रेरणा लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मंदिर, जिनके साथ कोई भूमि या संपत्ति नहीं लगी है, उन मंदिरों के पुजारियों को 5 हजार रुपए प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। कई मंदिर ऐसे हैं जहां बड़ी मात्रा में जमीनें हैं उसमें से ही मानदेय की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी मंदिर की जमीन सरकार नीलाम नहीं करेगी। यदि जमीन नीलाम करेंगे तो पुजारी ही करेंगे। मंदिर की जमीनें न बिके, इस पर सुझाव के लिए समिति गठित की जाएगी। सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत पढ़ने वाले कर्मकांडी विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति दी जाएगी।आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो घोषणाएं की हैं वह कई परिवार की जीवन को बेहतर बनाएंगे यूं ही मध्य प्रदेश की जनता नहीं कहती शिवराज है तो सब संभव है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us