सिलवानी में दहाड़े CM शिवराज, कहा- MP में या तो डाकू रहेंगे या शिवराज, मामा का बुलडोजर अब रुकेगा नहीं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिलवानी तहसील के चंदपुरा गांव पहुंचे। वहां के जनजातीय भाई बहनों से संवाद कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मध्यप्रदेश में या तो डाकू रहेंगे या फिर शिवराज।

डाकू रहेंगे या शिवराज !

जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने दहाड़ते हुए बोले कि गुंडागर्दी, दादागिरी, गरीबों का शोषण करने वाले, बहन और बेटी की तरफ बुरी नज़र से देखने वाले और दुराचार करने वाले ये समझ लें कि मैंने वर्षों पहले तय किया था कि मध्यप्रदेश में या तो डाकू रहेंगे या शिवराज!

मामा का बुलडोजर चलेगा

सीएम ने आगे कहा कि सिवनी, श्योपुर जावरा में बुलडोज़र चल रहा है। गुंडागर्दी करने वालों, मध्यप्रदेश में तुम्हारा अस्तित्व मिटा दिया जाएगा।घर घर सर्चिंग होगी! गरीबों के साथ अन्याय और गुंडागर्दी करके धन कमाने का खेल पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। कमजोरों के साथ शिवराज सिंह चौहान खड़ा है!

मामा का बुलडोजर चला है, अब रुकेगा नहीं

सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे बहनों-भाइयों, हम सबका दिल भरा है, लेकिन कुछ लोगों को इसमें भी राजनीति सूझ रही है। मैं फिर कहता हूँ, गुंडे और बदमाश ये न समझें कि यह कमलनाथ की सरकार है! मामा का बुलडोजर चला है, अब रुकेगा नहीं, जब तक बदमाशों को जमींदोज़ न कर दे! हम दिवंगत राजू को वापस नहीं ला सकते लेकिन उनके परिवार को कोई कष्ट न हो, इसके लिए प्रयास करते रहेंगे। मामा आप सभी के साथ खड़ा है!

मध्यप्रदेश शांति का टापू है- सीएम शिवराज

अपराधियों पर कठोर कारवाई का विश्वास दिलाते हुए शिवराज बोले कि गरीब भाई बहनों को पूरी तरह से सुरक्षा देने की जवाबदारी हमारी है। जितने भी अपराधी हैं, उनके खिलाफ अभियान चलेगा। इस धरती से मैं पाँव-पाँव गुजरा हूँ।मध्यप्रदेश शांति का टापू है। इसकी शांति भंग नहीं होने दी जाएगी।

जनजातीय भाईयों के लिए बड़े काम

सीएम ने कहा कि इस पूरे इलाके का सर्वे करके जनजातीय भाई बहनों को मकान दिया जाएगा और राशन की उचित व्यवस्था की जाएगी। राशन में कोई गड़बड़ी न करे, राशन खाने वाले का घर खोदकर मैंने मैदान बना दिया है! जिन गरीबों के घर में सदस्य अधिक हैं और घर छोटा है, तो हम उन्हें भू आवासीय अधिकार योजना के तहत जमीन का मालिक बनाएंगे। अगर धरती पर जन्म लिया है तो कम से कम ज़मीन का एक टुकड़ा रखने का हक हर गरीब को है। बेटे-बेटियों की पढ़ाई लिखाई के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था हो जाये, इसको स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी देख लें। प्रतापगढ़ और जैतहरी में महिलाओं के नए स्वसहायता समूह बनाये जाएंगे। अब ज़माना बदल गया है, महिलाएँ भी आगे बढ़ेंगी।

शोकाकुल परिवार को मुआवजा

सीएम शिवराज ने रायसेन में सिलवानी तहसील के ग्राम चंदपुरा (खमरिया खुर्द) पहुंचकर मृतक राजू आदिवासी की पत्नी, माता-पिता और भाई से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि नृतक के परिवार को 5 लाख रुपये से अधिक राहत राशि प्रदान की गई है। उनके तीनों बच्चों को 2-2 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी। रोजगार के लिए भी सहायता प्रदान की है। दो पक्के मकान बनाये जायेंगे। जितने भी घायल लोग हैं, उनका इलाज मुफ्त होगा, साथ ही सहायता राशि भी मिलेगी। 38 लोग घायल हैं, इनके परिवार को 50,000 रुपये की सहायता राशि मिलेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us