MP कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में CM शिवराज ने की विभिन्न बिंदुओ की समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदसौर में ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई करें। पूरी तरह से इन माफियाओं को तोड़ दें। नवरात्रि के पावन पर्व पर हमारा संकल्प और प्रार्थना है कि हम जनता को सुशासन दे पाएँ, जनकल्याण की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर पाएँ और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएँ।
जलाभिषेक अभियान होगा प्रारम्भ
सीएम शिवराज ने जानकारी देते हुए कहा मध्य प्रदेश में अब 11 तारीख से जलाभिषेक अभियान प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि बीच में 2-3 साल से कोविड के कारण यह हुआ नहीं था। इसके अंतर्गत उसका काम भी यही है कि चेक डैम, स्टॉप डैम, बोरीबंद डैम, पुराने कार्यों का जीर्णोद्धार, नये तालाब, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के प्रोग्राम, जनता की भागीदारी से बहुत अच्छा काम किया है।
कलेक्टर्स और कमिश्नर्स को सीएम की बधाई
सीएम ने अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन की जवाबदारी फील्ड अफसरों की होती है जिन्हें कलेक्टर और कमिश्नर लीड करते हैं। माफियाओं के खिलाफ हमारे अधिकारियों ने अच्छा काम किया है, जिसके लिए मैं कलेक्टर्स और कमिश्नर्स को बधाई देता हूँ। कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस हमारे काम का मूल्यांकन है। यह हर महीने जरूरी है। हमारी कोशिश रहेगी कि हम देश में सबसे बेहतर काम करके देश को आगे बढ़ा पाएँ।
भू-माफिया/गुण्डों/शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
(01 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक)
भूमाफिया के विरूद्ध दर्ज किये गए कुल प्रकरण – 1791
तोडे गये अवैध अतिक्रमण की संख्या – 3814
मुक्त कराई गई कुल भूमि – 2243.80 एकड़
तीन माह में मुक्त कराई गई भूमि की अनुमानित कीमत – 671.61 करोड़ रुपये
- एनएसए प्रकरण (प्रस्तावित) – 5
- एनएसए प्रकरण (आदेशित)- 5
- जिला बदर प्रकरण (प्रस्तावित)- 4
- जिला बदर प्रकरण (आदेशित)- 18
भू-माफिया के विरुद्ध की गई अच्छी कार्यवाही वाले जिले
- भोपाल, खरगौन, इंदौर, झाबुआ, टीकमगढ़
खनन माफिया- अवैध रेत परिवहन / उत्खनन संबंधी कार्यवाही
(01 जनवरी से 31 मार्च, 2022)
- कुल प्रकरण – 3,531
- गिरफ्तार आरोपी – 857
- जप्त रेत की मात्रा (घन मीटर में) – 1,24,989
- चारपहिया जप्त वाहनों की संख्या, – 3,490
- चारपहिया वाहन राजसात हुए – 28