CM शिवराज ने बाबा महाकाल से अच्छी वर्षा के लिए की प्रार्थना
उज्जैन,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर महारुद्राभिषेक अनुष्ठान का शुभारंभ और भगवान महाकाल की पूजाअर्चना की इसके बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अगस्त माह पूरा सूखा गया है, इसलिये आज महाकाल महाराज की शरण में आया हूं। बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि अल्प वर्षा के कारण प्रदेश के किसानों व फसलों पर जो संकट आया है, इससे हमें निकालें और कृपा की वर्षा करें। मैं जनता जर्नादन से भी अपील करता हूं कि आप भी भगवान से अच्छी वर्षा के लिए प्रार्थना करें। आप सभी से यह भी आग्रह है कि अनावश्यक बिजली का उपयोग न करें, ताकि हम सभी जगह बिजली की आपूर्ति कर पाएं। मैं सभी प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि इस संकट के समय में अपनी तरफ से किसान भाइयों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। बाबा कृपा करें, वर्षा करें। अच्छी वर्षा हो जाए फसलें बच जाए । किसानों का भी कल्याण हो, प्रदेश का भी कल्याण हो और देश में भी बारिश हो।