CM शिवराज ने सलकनपुर में ₹44 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सलकनपुर, जिला सीहोर में ₹44 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम में परंपरागतरूप से कन्यापूजन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के मकान अच्छे बनें कलेक्टर को निर्देशित किया जायगा की इसमें कोई गड़बड़ ना हो, इनके मकान अच्छे बनें। अभी तो 3 हजार 800 हैं। साढ़े 12 हजार मकान और आएंगे। उनको भी चिट्ठी भेज दें कोई छूट गए हों तो चिंता मत करना, उनके घर भी बन जाएंगे, हम रास्ते निकालेंगे, कोई गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा, हम मां की कृपा से अपने क्षेत्र में यह करके रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि कल हाथ ठेला लेकर निकल रहा हूं। कई बच्चे कम वजन के हैं क्या हमारी जिम्मेदारी नहीं है कि हमारे बच्चे शिक्षित, संस्कारी हों, मैंने तय किया है सरकार अपनी तरफ से कसर नहीं छोड़ेगी, लेकिन गांव की भी जिम्मेदारी है ,सरकार के साथ समाज की भी जवाबदारी है। आंगनवाड़ियां अच्छे से चलाएं, ताकि गरीब का बच्चा भी स्वस्थ्य रहे। सरकार पीछे नहीं हटेगी, लेकिन समाज अपनी जवाबदारी निभाए। कोई गांव ऐसा नहीं छोड़ेंगे जहां बच्चों का कम वजन हो,चाहे गरीब कल्याण की योजना हो, गांव के विकास की योजना हो, हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे, मिलकर साथ चलेंगे, दिलों में दरार नहीं रहेगी, सबको गले लगाएंगे और ऐसा विकास करेंगे कि सब देखते रहे जाएंगे, अलग बनेगा अपना क्षेत्र और अलग बनेगा अपना मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री ने सलकनपुर, जिला सीहोर में प्रधानमंत्री आवास प्लस के हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदान किए।