CM शिवराज ने सुनाया किस्सा, कैसे बची थी उनकी जान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में तेलुगू समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘तेलुगू समागम’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बड़ी बात कहते हुए कहा कि एक तेलगु के कारण ही मेरी जान बची थी। दरअसल सीएम शिवराज ने कार्यकम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एक तेलगु ने मेरी जान बचाई है, आज मैं जिंदा हूँ उसमें विदिशा कलेक्टर का बहुत बड़ा योगदान है।
तेलुगु के कारण बची मेरी जान- सीएम
सीएम ने इस घटना को सुनाते हुए कहा कि मेरी जान बचाने में तेलुगु का बहुत बड़ा योगदान है। आपको बता दूं कि मेरा विदिशा के पास सुबह 4:00 बजे एक बहुत भयानक एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट से मेरे शरीर में 8 फैक्चर थे। मैं बुरी तरह से घायल हो गया था लेकिन उस समय नायडू साहब विदिशा के कलेक्टर थे। सवेरे 4:00 बजे मैं गांव में घायल पड़ा था। गांव के लोग मुझे उठा रहे थे लेकिन तभी नायडू साहब को फोन किया। ये गाड़ी लेकर पहुंचे और मैं बच पाया। इसका बहुत बड़ा योगदान वी आर नायडू का है।
सीएम ने की टॉलीवुड फिल्मों की तारीफ
सीएम ने टॉलीवुड फिल्मों की भी तारीफ करते हुए कहा कि तेलगु फिल्में भी चमत्कार कर रहीं हैं, बॉलीवुड से बड़ा हो गया है टॉलीवुड। एक से बढ़ कर एक फिल्में बनती है। बाहुबली तो ऐसी बनी की हम सब देखते ही रह गए। सच में अगर भारतीय फिल्मों को अगर एक नई दिशा दी है तो, तेलगु ने दी है।