CM शिवराज ने बुरहानपुर में मसालों की खेती का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद उड़ान का शुभारंभ करने के बाद वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुरहानपुर जिले में मसालों की खेती की कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान CM शिवराज ने कहा कि जिस गति से बुरहानपुर में मसाला फसलों का उत्पादन हो रहा है, तो हम जल्द ही इसका प्रोसेस कर देश और विदेश में भी एक्सपोर्ट कर सकें।
नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है मध्यप्रदेश : CM
CM शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में नित नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि इस साल मध्यप्रदेश की विकास दर 19.7 प्रतिशत है, जो देश के सभी राज्यों में सबसे ज्यादा है। कोविड काल में भी हमने विकास की अद्भुत दर प्राप्त की है। इसमें सबसे बड़ा योगदान कृषि का है।
उन्होंने आगे कहा कि दुनियाभर में मसाले हमारे देश से जाते रहे हैं। दक्षिण भारत के राज्य इस क्षेत्र में आगे हैं। लेकिन जिस तरह बुरहानपुर में मसालों का उत्पादन हो रहा है, उसे देखते हु्ए मुझे पूरा विश्वास है कि मसालों के निर्यात में बुरहानपुर का विशिष्ट स्थान होगा। मैं अपने किसान भाइयों से आग्रह करता हूं कि हम धीरे-धीरे प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ें, ताकि हमारी धरती के साथ-साथ मनुष्य भी स्वस्थ रह सके।