CM शिवराज ने आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में लर्निंग्स फ्रॉम नेशनल अचीवमेंट सर्वे कार्यशाला का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में लर्निंग,स फ्रॉम नेशनल अचीवमेंट सर्वे कार्यशाला का शुभारंभ किया।उन्होंने मप्र की उपलब्धि पर बधाई दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने उपलब्धि सर्वे के उद्देश्य की जानकारी दी।
आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा, आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस, संचालक श्री के के द्विवेदी उपस्थित थे।इसके अलावा
सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल श्री श्रीकांत बनोठ, अपर मिशन संचालक श्री लोकेश जांगिड भी कार्यक्रम में मौजूद थे। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रत्येक 3 वर्ष में होने वाले सर्वे में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों को आंका जाता है । देश के प्रांतों में मध्य प्रदेश भारत में पांचवें नंबर पर हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिक्षा विभाग को दी बधाई