CM शिवराज ने सुबह 6:30 बजे खंडवा और डिंडोरी जिला प्रशासन की ली बैठक, दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं।लगातार तीन दिन से सीएम शिवराज सुबह 6:30 पर आला अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। बैठक में जिलों के कलेक्टर, अधिकारी सबसे जिले की जानकारी ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। बैठक में सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। गौरव दिवस, सीएम राइज स्कूल, अमृत सरोवर का काम आदि इसमें सम्मिलित हैं। बता दें, सीएम रोज सुबह कई जिलों की समीक्षा कर रहे हैं। आज सुबह भी सीएम ने खंडवा और डिंडोरी जिला प्रशासन की बैठक कर कई निर्देश दिए है।

गरीब को राशन मिले

सीएम ने राशन में गड़बड़ करने वालों से निपटने के लिए कहा कि एक काम करें राशन में कई जगह, कई जिलों ने बहुत अच्छे कार्रवाई की है।
अच्छी कार्रवाई मतलब अपराधी को सीधा जेल भेजना है उसके अलावा कुछ नहीं हो सकता। सीएम ने आगे कहा कि आप पात्रता पर्ची के मामले में भी जो वास्तव में पात्र है उनकी सूची बन जाएं। कई ऐसे लोग जो बड़े लोग हो लेकिन राशन ले रहें हो, तो उनसे एक अपील करो वो अपने नाम अपने आप कटवा लें। गरीब को राशन मिलना चाहिए उसमें दिक्कत नहीं होना चाहिए। सीएम ने सख्त होते हुए कहा कि जो जनता की सुविधाओं को खा जाए उसे तोड़ कर रख दो। जनता और गरीबों को अपने साथ खड़ा करो। मैं तो कहता हूं “कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत आप गांव में चौपाल भी लगाओ। सीधे चर्चा करो बात-चीत करो लोग खुलकर तकलीफें बताएं।

पीएम आवास को गंभीरता से लें

कई जगह से प्रयास हुए हैं, मैं अपनी विधानसभाओं में भी ये प्रयास करने वाला हूँ कि हम अगर थोड़ा सा इन्वॉल्व हो जाएंगे तो सस्ती चीजें मिल जाएंगी और जल्दी उनके मकान कंप्लीट हो जाएंगे। एक जगह इकट्ठा करके उनको, 10 हज़ार एक जगह नहीं करना है तो आप 4 जगह विधानसभा हैं आप चार जगह इकट्ठा करो। और ये एजुकेट करना इसलिए जरूरी है क्योंकि ये शिकायतें आती हैं कि पंचायत सचिव, रोजगार सहायक आवास प्लस में नाम जुड़वाने के लिए पैसे, क़िस्त जारी करवाने के लिए पैसे लेते हैं इसको निर्मूल करना है। इसके बाद जब सीएम ने कलेक्टर से पूछा कि कोई जानकारी है इसमें पैसे तो नहीं खाये किसी ने? तो कलेक्टर ने कहा कि सर अभी तक इस तरह की जानकारी नहीं है। मुख्यतः प्रधानमंत्री आवास में जो लोग कहते हैं उनके नाम नहीं आये हैं, या फिर प्राथमिकता सूची में नाम नीचे है तो इस बार आवास का लाभ नहीं मिला। पैसे से संबंधित अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद सीएम बोले कि इसमें गहराई में जाइये और आप लोग भी ध्यान दो कि कोई पैसे ना खा पाए।

अमृत सरोवर

सीएम ने कहा कि आज़ादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री जी के मन में भी ये परिकल्पना है कि हम ऐसा सरोवर बनाये जो एक उदाहरण बने। 15 अगस्त, 26 जनवरी को गांव के लोग वहां पर झंडा वंदन करें, उसको पिकनिक स्पॉट भी हम बना दें, उसको वाटर रिचार्जिंग भी हम केंद्र बना दें और पूरा देखकर हम ऐसा बनाये जिससे चारो तरफ से वहां पानी आ पाए। सीएम ने जब पूछा कि 15 अगस्त तक काम हो पायेगा इनका तो अधिकारी ने जवाब दिया कि सर पूरे 101 कर देंगे। सर आवंटन हमको अभी 5 मई के आसपास प्राप्त हुआ है अगले 10 दिनों में काम शुरू हो जायगा।

राशन में कलाकारी ना हो

सीएम बोले कि यह स्वतंत्रता और स्वच्छंदता अगर हमने दे दी है तो अगर राशन में भी कोई कलाकारी करना चाहे कि 1 महीने का दे दिया और 1 महीने का नहीं दिया। एक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का मिल गया और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा का दिया ही नहीं, इस तरह की हरकतें तो नहीं हो रहीं?इसके जवाब में कहा कि नहीं सर, हम लोग सर जो वेरिफाई कराते हैं अधिकारियों के माध्यम से तो ऐसी शिकायत नहीं हैं। 90% के आस-पास वितरण हर बार हमारा हो जाता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us