सीएम शिवराज ने खिलाड़ियों को अनेक सौगातें दीं

भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में “एम.पी. यूथ गेम्स 2023” के प्रतीक चिन्ह एवं शुभंकर का अनावरण किया। इस अवसर पर प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित रहीं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मध्यप्रदेश ने खेल के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल की है, पर यहीं नहीं रुकना है; मेरे बच्चों लगातार बढ़ते जाना है।हम खेलो एमपी यूथ गेम्स इसलिए प्रारंभ कर रहे हैं, ताकि हमारे बच्चे खेलों का आनंद भी उठाएं और उपलब्धियां भी प्राप्त करें।मध्यप्रदेश के हर विभाग में खिलाड़ी कोटे से भर्ती के लिए पद आरक्षित किए जाएंगे।
मेरे बेटे-बेटियों, आगे बढ़ो, खेलो-कूदो और सफलता के आसमान को छू लो; आपको सुविधाएं देने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज ने खिलाड़ियों को अनेक सौगातें दीं उन्होंने कहा ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया जायेगा। साथ ही खेल प्रशिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की जायेगी। कार्यक्रम में “मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह” में उत्कृष्ट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया।