बाघा बॉर्डर जा रहीं बसों को CM शिवराज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सीएम शिवराज ने खेलमंत्री यशोधरा राजे के साथ ‘मां तुझे प्रणाम’ के दोबारा प्रारम्भ होने के अवसर पर बाघा बॉर्डर जा रही बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर यात्रा में जाने वाली बेटियों ने वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ मुख्यमंत्री जी का अभिवादन किया।
क्या है ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना
सीएम ने ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के बारे में बताते हुए कहा कि मां तुझे प्रणाम योजना में आप सीमाओं पर खड़े जवानों से आप बेटियां मिलेंगी और चर्चा करेंगी, तो आपके भीतर भी मातृभूमि के प्रति सेवा का भाव जागृत होगा।आप उन्हें अपने गांव की माटी का तिलक लगायें और अपना तिलक वहां की पवित्र माटी से करें। जब आप आएंगे तो वहां की माटी का तिलक लगाकर आएंगे। शहीदों के लहू से पवित्र है वह माटी! हम संकल्प लेंगे कि जरूरत पड़ी तो अपनी मां की रक्षा के लिए हम सर्वस्व निछावर भी कर देंगे, पीछे नहीं हटेंगे। आपको शुभकामनाएं देता हूँ आशीर्वाद तो मामा का है ही, मेरा बस चले तो मेरी उम्र तुम्हे दे दूं। सीएम ने बेटियों में उत्साह भरते हुए कहा कि जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।