पत्रकार गिरजाशंकर के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए CM शिवराज, दो पुस्तकों का किया विमोचन
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर की दो पुस्तकों ‘समकालीन राजनीति मध्यप्रदेश’ और ‘चुनावी राजनीति मध्यप्रदेश’ का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कार्यक्रम में कही ये बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि गिरिजा शंकर निष्पक्ष विश्लेषक, निष्पक्ष लेखक हैं। इतने बड़े पत्रकार होने के बाद भी उनका सरल, सहज स्वभाव है। वहीं किताब को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पत्रकार मित्र हों या राजनीति में काम करने वाले कार्यकर्ता हों उनके लिए यह किताब बहुत उपयोगी होगी। इसमें निष्पक्ष विश्लेषण है साथ ही उन्हीने कहा कि मध्यप्रदेश की राजनीति की खासियत है कि मध्यप्रदेश में कभी व्यक्तिवादी राजनीति नहीं रही। मध्यप्रदेश ने सदैव राष्ट्रवाद की राजनीति की है वहीं मुख्यमंत्री गिरिजा शंकर को लेकर कहा कि आप मध्यप्रदेश को बहुत करीब जानते हैं। आप अद्भुत विश्लेषक हैं और गिरिजा शंकर जैसे पत्रकार कभी-कभी आते हैं। उन्हें कोई लोभ नहीं, कोई लालच नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार मित्रों, राजनीति क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों से मैं कहना चाहता हूं कि गिरिजा शंकर की यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए। मध्यप्रदेश की राजनीति से निकट यह पुस्तक परिचय कराएगी। मैं इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए गिरिजा शंकर जी को बधाई देता हूं।
वरिष्ठ पत्रकार गिरजाशंकर ने भाषण में कही ये बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लंबे समय छात्र राजनीति में रहे। उस समय मेरी उनसे मुलाकात हुई।आगे उन्होंने कहा कि आज मैं और मेरा परिवार उनके बिना अधूरा है। इस अधूरेपन का अहसास उन्होंने कभी होने नहीं दिया