मुख्यमंत्री शिवराज ने पन्ना जिले को दी 677 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात।

पन्ना।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुनौर, जिला पन्ना में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन शामिल हुए साथ ही ₹677 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दीं।।पन्ना जिले के गुनौर में मुख्यमंत्री ने लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं बहनों की जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा। आज जहां तक नजर जाती है। बहनों का सैलाब उमडा हुआ है। बहनों ने मुझे पगड़ी पहनाई है मैं उनका मान व सम्मान कम नहीं होने दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धरती पर बहनों का भी हक है इसलिए तुम्हारे भाई ने अपना फर्ज निभाया है और बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपये डालना शुरू किया है। मैं यहीं रुकने वाला नहीं हूं, यह राशि धीरे-धीरे और बढ़ाऊंगा।उन्होंने बहनों से सशक्त बनाने का वादा भी किया।
677 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात। मुख्यमंत्री शिवराज ने आयोजित कार्यक्रम में गुनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए 677 करोड़ 49 लाख 46 हजार रुपये के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन व शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है। इनमें 60 करोड़ 17 लाख के 3 विकास कार्यों का लोकार्पण और 617 करोड़ 32 लाख 41 हजार रुपये के 9 विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री जिन विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें 27-27 करोड़ के ग्राम बिरवाही वितरण केन्द्र देवेन्द्रनगर व पवई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में 132/33 केवी उप केंद्रों का निर्माण और 6.17 करोड़ लागत का गुनौर बाईपास मार्ग लंबाई 3.30 किमी. शामिल है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा जिन विकास कार्या के लिए भूमिपूजन किया, उनमें 506 करोड़ 54 लाख की पवई व्यारमा समूह जल प्रदाय योजना, 38 करोड़ से शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय, गुनौर का पुनर्विकास कार्य, 31 करोड़ 70 लाख का उत्कृष्ट उमा विद्यालय ककरहटी का पुनर्विकास, 27 करोड़ 65 लाख की गुनौर की अमृत 2.0 जल प्रदाय योजना, 12 करोड़ 63 लाख 41 हजार रूपये की लागत से शाहनगर में नवीन शासकीय आईटीआई का निर्माण और 80 लाख से गुनौर नगर परिषद के कार्यालय भवन का निर्माण शामिल हैं।मुख्यमंत्री ने कहा गुनौर वासियों आपके स्नेह और आत्मीयता ने मुझे ऋणी बना दिया, गुनौर में विकास की गंगा बहे, जनता का जीवन खुशहाल हो, यही मेरा संकल्प है।मेरी बहनों ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसे कभी टूटने नहीं दूंगा क्योंकि बहनों की खुशी से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us