मुख्यमंत्री ने सीहोर में किया सिंचाई परियोजना का लोकार्पण
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर में रतनपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं का हितलाभ भी हितग्राहियों को सौंपा। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार है और हम इस ध्येय की प्राप्ति के लिए दिनरात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी स्वसहायता समूह की सभी बहनों की मासिक आमदनी कम से कम 10 हजार रुपये हो, इसके लिए मैं प्रयासरत हूं। आज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती है। मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं। ऐसे नेता सदियों में जन्म लेते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे उज्जैन में श्री महाकाल लोक बना है वैसे ही सलकनपुर में बिजासन मैया का भव्य देवी लोक बनेगा। शासकीय भर्तियों की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए नसरुल्लागंज व शाहगंज में निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है ताकि हमारे बच्चे पढ़कर रोजगार से लग सकें। मेरे बच्चों, तुम्हारा एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम, आईआईटी आदि में होगा, तो तुम फीस की चिंता मत करना, तुम्हारी फीस माता-पिता नहीं, तुम्हारा मामा शिवराज भरवायेगा। मैं प्रात: साढ़े 5 बजे से लेकर रात के एक बजे तक काम करता हूं, लेकिन मेरे अकेले काम करने से काम नहीं चलेगा। इसलिए आप भी अपने गांव और क्षेत्र में स्वच्छता, पर्यावरण और शिक्षा किसी भी क्षेत्र में कार्य कर आप अपना योगदान दे सकते हैं।
सीहोर के डोबी में किया माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डोबी में माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया । साथ ही अलग अलग विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मेरे भाइयों-बहनों, पाइपलाइन बिछाकर शक्तिशाली मोटर लगाकर नर्मदा मैया से कहेंगे कि मैया खेतों में चली चलो और अपने आशीर्वाद से सूखे खेतों को समृद्ध कर दो। जैत गांव में एक पम्प हाउस बनेगा और इससे जैत, हथनौरा, सरदार नगर, पिपलिया और सोनलिया के खेतों तक पानी पहुंचाया जायेगा। इससे ढाई हेक्टेयर तक के चक्र में पाइप लगाकर खेतों तक सिंचाई का जल पहुंचाया जायेगा। मछुआई के पास डीसी बनाकर मछुआई और डोबी का पानी नहर में डालेंगे, तो दोनों ही गांवों के लोग लाभान्वित होंगे और उनके खेतों तक पानी पहुंच जायेगा। बारह किमी तक 1200 से 1600 एमएम व्यास की पाइप लाइन बिछाकर 24 गांवों के 20 हजार एकड़ में सिंचाई के लिए जल पहुंचाया जायेगा।
डोबी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन की दिक्कत आ रही थी। जमीन की व्यवस्था के बिना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बनेगा तो आज राघवेंद्र भाई ने फोन करके कहा कि वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन देने के लिए सहर्ष तैयार हैं। कोई घर नहीं छूटेगा। हर घर में टोंटी लगाकर पानी देंगे ताकि बहनों को पानी भरने बाहर न जाना पड़े। खोहा मुरारी में ₹2 करोड़ 9 लाख की लागत से 33/11 केवी का सब स्टेशन बनाया जा रहा है, परसवाड़ा में भी सब स्टेशन बनाया जा रहा है ताकि बिजली की दिक्कत न हो। बुधनी में मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा, ताकि किसी बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए भी भोपाल जाने की आवश्यकता न हो। आज श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन है। ऐसे नेता सदियों में पैदा होते हैं जैसे श्री अटल बिहारी वाजपेई जी थे। अपना सौभाग्य है कि वह यहां से भी सांसद रहे फिर भारत के प्रधानमंत्री बने। इस मौके क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव सहित जिले के प्रशानिक अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।