छत्तीसगढ़: “मौत” चाहते हैं CM भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार, राष्ट्रपति के नाम लिखे पत्र में छलका उनका दर्द
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने इच्छामृत्यु की मांग की है। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि इच्छामृत्यु के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। नंदकुमार ने राष्ट्रीय मतदाता जागृत मंच के लेटर पैड पर राष्ट्रपति को पत्र लिख इच्छामृत्यु की मांग की है।
राष्ट्रपति के नाम पत्र
नंदकुमार बघेल ने राष्ट्रपति के नाम अपने पत्र में लिखा है- आपको अत्यन्त दुख के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि नागरिकों के समस्त संवैधानिक अधिकारों का व्यापक स्तर पर हनन हो रहा है। लोकतंत्र के तीनों स्तंभ विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका ध्वस्त होती जा रही है। नागरिकों के अधिकारों की कोई सुनने वाला नहीं है। जनप्रतिनिधियों को मतदाता अपनी हर समस्या के लिए चुनते हैं, उनकी आवाज भी निरन्तर दबती जा रही है।
राष्ट्रीय मतदाता जागृत मंच के अध्यक्ष हैं नंदकुमार बघेल
बता दें, नंद कुमार बघेल राष्ट्रीय मतदाता जागृत मंच के अध्यक्ष हैं। सीएम के पिता द्वारा राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।