चोरी रोकने के लिए लगाए थे कैमरे, लेकिन बदमाश वही कर ले गए चोरी
भोपाल। कोलार इलाके में बदमाशों ने तीसरी आंख को ही निशाना बना लिया। जिन सीसीटीवी कैमरे के भरोसे डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक अपना सेंटर छोड़ कर घर गया था, नशे में धुत्त बदमाशों ने उन कमरों को ही चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक रोहित यादव सनखेड़ी स्थिति सिद्धी सैफराॅन सिटी कॉलोनी में रहते हैं। रोहित की सीआई चौराहे के पास दो दुकाने हैं। वह यहां पर डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित करते हैं। कुछ समय पहले ही इसी कॉम्प्लेक्स में चोरी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने डायग्नोस्टिक सेंटर के पास सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे। वह बुधवार सुबह सेंटर पहुंचे तो देखा कि उनके और पड़ोस की अनामिका सिंह की शाॅप के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे नदारद थे। उन्होंने आसपास की दुकानें मे लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो पता चला कि रात करीब 1 बजे चार युवक उनकी दुकान के बाहर शराब पी रहे थे और फिर कुछ देर बाद कैमरे चोरी कर भाग निकले।