9 हजार रुपए रिश्वत लेते ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर गिरफ्तार
भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मेडिकल ऑफिसर मरीजों को दिए जाने वाले भोजन के बिलों के भुगतान के एवज में कुक से रिश्वत मांग रहा था।
पुलिस के मुताबिक राजेश हिंगवे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुल्ताई में भर्ती मरीजों का भोजन बनाने का काम करते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उनका करीब 4 माह से बिलों का भुगतान रूका हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित नागवंशी उसके बिलों के भुगतान के एवज में 12 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। 28 जून को राजेश ने रिश्वत मांगने की शिकायत भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में की थी। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रिश्वत की पहली किस्त के रूप में उससे 3 हजार रूपए पहले ही ले चुका था। शुक्रवार को पुलिस ने शेष 9 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए डॉ अमित नागवंशी को मुल्ताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित आवास से गिरफ्तार किया।