गाँव, गरीब, किसान का कल्याण भाजपा सरकार का संकल्प ,नितिन गडकरी

खंडवा,केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खंडवा में जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया।नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा ये जन आशीर्वाद यात्रा मध्य प्रदेश का भविष्य बदलने और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए आपका आशीर्वाद लेने आई है।2003 से पहले मध्य प्रदेश की सड़कों की हालत बेहद खराब थी।लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद शानदार रोड नेटवर्क पूरे मध्य प्रदेश में है, और इसका श्रेय जनता को है।इसलिए मध्य प्रदेश को समृद्ध और स्वर्णिम बनाने के लिए आपका आशीर्वाद भाजपा को चाहिए।गडकरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का किसान अन्नदाता ही नहीं, ऊर्जादाता भी बन रहा है। हमने पहली बार किसानों द्वारा तैयार किए बायो इथेनॉल का उपयोग वाहनों में किया है।गांव समृद्ध और संपन्न होना चाहिए, स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट गांव बनना चाहिए।मुझे गर्व है कि मोदी जी के मार्गदर्शन में शिवराज जी ने प्रदेश में 44 लाख पीएम आवास देकर गरीबों का जीवन बदला है।
मोदी जी के नेतृत्व में 24 घंटे बिजली, अच्छी सड़क, पेयजल की सुविधाएं देशवासियों को मिल रही हैं।गाँव, गरीब और किसान का कल्याण करना ही भाजपा सरकार का संकल्प है।मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दूँगा कि मध्य प्रदेश को लगातार 7बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है।एक समय मध्य प्रदेश की चर्चा बीमारू राज्य के रूप में होती थी, आज विकसित प्रदेश के रूप में होती है।मध्य प्रदेश कृषि के क्षेत्र में देश में अव्वल है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस ने कभी सड़कें नहीं बनाईं!आज हमारे बीच वो आए हैं जो असंभव को भी संभव कर दिखाएं, उनका नाम है नितिन गडकरी। गडकरी जी ने देश में शानदार सड़कों का जाल बिछाया है।पानी, बिजली, सड़क, सीएम राइज स्कूल हो और नंदकुमार चौहान मेडिकल कॉलेज हो, ये सब भाजपा सरकार ने दिए हैं..कांग्रेसी सिर्फ झूठी बातें करते हैं, कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ता का झूठ बोलकर कांग्रेस ने किसानों और युवाओं को ठगा। सीएम ने कहा कल प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है… महाकाल महाराज के बाद आज मैंने दादा धूनीवाले से भी प्रदेश में अच्छी बारिश की प्रार्थना की है…भगवान ना करे फसलें खराब हों, लेकिन किसान भाइयों चिंता मत करना भाजपा सरकार आपको संकट से बाहर निकाल कर ले जाएगी।मैं कमलनाथ नहीं हूँ, जो कह दूँ कि मेरे पास पैसा नहीं है!हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं, आपका सुख हमारा सुख और आपका दुख ही हमारा दुख है।कमलनाथ ने पीएम आवास के मकान वापिस करके गरीबों के सिर से छत छीनी थी।आज खंडवा की धरती से कह रहा हूँ पीएम आवास योजना में जो नाम अभी रह गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना बनाकर पक्का आवास दिया जाएगा।लाड़ली बहनों को हम हर महीने 1 हजार रुपये दे रहे हैं, अब अक्टूबर महीने से बहनों के खाते में 1250 रुपये आएंगे।हर वर्ग का कल्याण ही भाजपा सरकार का मकसद है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा जन आशीर्वाद यात्रा में अपार जन समर्थन मिलने से कांग्रेस बौखला गई है, कल नीमच के मनासा में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और जनता को राक्षस बताने वाले सुरजेवाला की शह पर कांग्रेस के गुंडों ने जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव किया है…कांग्रेस के इस अपराधिक छवि और गुंडागर्दी से भाजपा का कार्यकर्ता नहीं झुकेगा। आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता और भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस को जवाब देंगे।