भाजपा सरकार का संकल्प, हर गरीब का होगा अपना मकान।CM शिवराज

जबलपुर।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के गोल बाजार में सु-राज कॉलोनी योजना का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर अपनी बहनों के बीच जाकर उनका उत्साह बढ़ाया।सीएम ने अपने संबोधन में कहा भाजपा सरकार का संकल्प है कि किसी भी गरीब को बिना जमीन के टुकड़े के नहीं रहने दिया जाएगा। सबको रहने के लिए जमीन का पट्टा दिया जाएगा।हर गरीब का पक्के आवास का सपना सच हो जाएगा, तो हमारा सरकार बनाना सार्थक हो जाएगा।मध्य प्रदेश की ऐसी सभी कॉलोनी जिनमें लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से घर बनाए हैं, वे सभी अवैध कॉलोनी वैध मानी जाएंगी।लेकिन अब कोई बिल्डर बिना अनुमति के निर्माण करेगा तो उसे अवैध माना जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश में 38 लाख पक्के मकान बनाए गए हैं। इसके अलावा भी जिन लोगों के नाम रह गए हैं उनके लिए भी हम सीएम जन आवास योजना बना रहे हैं। किसी भी गरीब को कच्चे मकान में नहीं रहने देंगे। सबके पक्के मकान बनाए जाएंगे।