बड़ी खबर : MP के धार में हुआ बड़ा हादसा, एक्सीडेन्ट में 7 बार पलटी बोलेरे, 2 की मौत 4 घायल
मध्य प्रदेश के धार में एक बड़े हादसे ने अंजाम दिया है। जहां एक बेकाबू कार इतनी रफ्तार से पलटी जिससे मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई वहीं चार घायल बताए जा रहे हैं।इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो 7 बार पलटी खा गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू हुई लेकिन बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गए।
क्या था मामला
बता दें, घटना रविवार सुबह की है जब काम के सिलसिले में धार के सुसारी गांव से मनावर जा रहे थे। इस बीच, अंबाड़ा के पेट्रोल पंप के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए। बाइक सवार 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर बोलेरो में बैठे 2 लोग गाड़ी पलटने की वजह से दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते हुए वहां मौजूद लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल भेजा।
मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया की 2 मृतकों के नाम अंतिम और प्रेम सिंह है वही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कुक्षी टीआई दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया अस्पतालों में घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।