CM शिवराज की लॉ एण्ड ऑर्डर की महत्वपूर्ण बैठक में लिए गए बड़े फैसले, जो जानना आपके लिए हैं जरुरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मंत्रालय में लॉ एण्ड ऑर्डर की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस, ओएसडी योगेश चौधरी सहित पुलिस और गृह विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में कई महत्त्वपूर्ण बातों पर विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पूरे प्रदेश में चाक चौबंध व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

  • प्रदेश में किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होनी चाहिए, बीट सिस्टम को मजबूत करें।
  • इंटेलिजेंस सिस्टम को और मजबूत करें, इसकी कार्य योजना मुझे शीघ्र प्रस्तुत की जाए।
  • साधन-संसाधन, योग्य व्यक्ति जो भी लगाने हो लगाएं, लेकिन इंटेलिजेंस सिस्टम को मजबूत करें।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने, एडीजी इंटेलीजेंस से पूछा कि आप इंटेलिजेंस को मजबूत करने का प्लान मुझे कब तक दे देंगे ? आपकी ड्यूटी है, प्रदेश में शांति बनी रहे। दंगाइयों पर कार्रवाई जारी रखें। सीएम ने सख्ती से कहा कि जिस दंगाई या माफिया ने शासन की जमीन पर कब्जा बनाके रखा है उसे मुक्त कराएं। कल भोपाल में कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई सही की गई है। जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करें। 21000 एकड़ जमीन मुक्त कराई है।

  • शासकीय जमीन से कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान चलाएं।
  • दबंगों से ली गई जमीन, गरीबों को दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि अफसर के यहां जो पुलिसकर्मी, शासकीयकर्मी लगे हैं उन्हें कम करें, उन लोगों का जनहित में उपयोग किया जाए, जो नियमानुसार पात्रता है बस उतने ही लोग अफसरों के यहां काम करें। मैंने मंत्रियों की सलामी बंद कराई है, तो अफसरों के घरों में गुलामी भी नहीं चलेगी।

सीएम ने की पुलिस प्रशासन की तारीफ

सीएम ने तारीफ करते हुए कहा कि आप लोगों ने हनुमान जयंती के कार्यक्रमों, जुलूस को अच्छे तरीके से हैंडल किया है, ये प्रशंसनीय है। आगे भी आने वाले त्यौहार, परशुराम जयंती और ईद निर्विघ्न संपन्न हो, इसके लिए मैदान में डटे रहें। पब्लिक कनेक्ट बनाकर रखें। जिलों में दौरे जरूर करें। जो अधिकारी फील्ड पर नहीं जा रहे हैं, उनकी सूची बनाकर मुझे दें। ग्राम समितियों का पुनर्गठन करे। शरारती तत्वों की जो लोग मदद करते हैं उन पर कार्यवाही करें

मध्यप्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं करूंगा- सीएम

सीएम ने साफ शब्दों में कहा कि अब मध्यप्रदेश में मुझे किसी कीमत पर दंगा नहीं चाहिए – नॉट एट ऑल। कमीशन के नेटवर्क को ध्वस्त करें,
जो चल रहा है चलने दो, ये सोचकर अभी आप बैठे हैं तो आप अपने धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं। आप पवित्र संकल्प लेकर मैदान में काम करें।

CCTV सिस्टम को और मजबूत करें- सीएम

CCTV धार्मिक स्थलों पर लगाने की जो बात आई है हमें उसका स्वागत करना चाहिए। CCTV लग जाने से हम अपराध पर नियंत्रण कर सकते है। आप लोग भी CCTV सिस्टम को और मजबूत करें। कंट्रोल सिस्टम मजबूत रहे। लगातार सीसीटीवी के माध्यमों से भी असामाजिक तत्वों एवं अन्य गतिविधियों पर नजर बनाए रखें। पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दें। दंगा रोकने की ट्रेनिंग, भीड़ अनियंत्रित हो गई तो क्या करना चाहिए? दोनों तरफ से भीड़ आ गई तो क्या करना चाहिए? भारत सरकार या अन्य राज्यों के ऐसे कोई मॉडल है तो उनका अध्ययन करें, नई तकनीकी का प्रयोग करें। बैठना बिल्कुल नहीं है, चिन्हित अपराधियों पर कार्यवाही करते रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us