MP के रीवा में हुआ बड़ा हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत, CM ने जताया दुख

मध्यप्रदेश के रीवा में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। वर्षा के कारण आकाशीय बिजली ने रीवा में कई लोगों की जान ले ली है।बता दें, रीवा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए है, घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
मामला मऊगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 2 में जिस आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई। उस समय बच्चियां तालाब के पास खेल रही थी तभी अचानक बारिश शुरु हुई तो बच्चियां बारिश से बचने पेड़ के नीचे छिप गई। तभी आकाशीय बिजली गिरने से तीनों बच्चियां उसकी चपेट में आ गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सीएम ने जताया दुख
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताते हुए लिखा- रीवा जिले के मऊगंज में आकाशीय बिजली से बच्चियों की मृत्यु दुखद और ह्रदय विदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजनों को पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।।ॐ शांति।।