भोपाल के शायर Manzar Bhopali ने Munawwar Rana को घर आने का दिया न्योता, तंज करते हुए कहा- कम बोलिये जनाब
यूपी में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। फिर से एक बार बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से यूपी में भगवा फहराया है। चुनाव से पहले ‘बीजेपी को चुनाव जीतने के बाद मैं यूपी छोड़ दूंगा’ कहने वाले मुनव्वर राणा को भोपाल के प्रसिद्ध शायर मंजर भोपाली ने आमंत्रण भेजा है। बता दें, भोपाल के शायर मंजर भोपाली ने अपनी फेसबुक वाल पर शायर मनव्वर राना पर तंज करते हुए उन्हें भोपाल आने का न्योता दिया है। साथ ही कम बोलने की हिदायत भी दी।
मंजर भोपाली ने लिखा कि गुज़ारिश..मुन्नवर भाई घर हाज़िर है …उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गईमुन्नवर राना ने कहा था अगर ऐसा हुआ तो उत्तर प्रदेश छोड़ दूंगा मैने भोपाल में उन के लिए अपने फार्म हाउस पर एक घर तैय्यार कराया है अगर वो मध्य प्रदेश आना चाहते हैं तो भोपाल उन की सेवा के लिए हाज़िर है मगर उन से एक गुज़ारिश है..”कम बोलिए जनाब ज़िहानत के बावजूद # इश्क करते रहो।