Bhopal : जामा मस्जिद में मंदिर होने का दावा, संस्कृति बचाओ मंच ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंपा ज्ञापन
इन दिनों मंदिर-मस्जिद विवाद देश भर में तेजी से बढ़ रहा है। हिन्दू पक्ष कई मस्जिदों की जगह पर मंदिर होने के साक्ष्य प्रस्तुत कर रहा है। यूपी में ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के बाद अब ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के भोपाल आ गया है जहां जामा मस्जिद के नीचे शिव मंदिर होने का दावा किया जा रहा है। संस्कृति बचाओ मंच ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।
बता दें, ज्ञापन में उन्होंने जामा मस्जिद में पुरातत्व सर्वेक्षण कराने की मांग की है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भोपाल चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए पुरातत्व विभाग से सर्वेक्षण कराने की मांग की है।
मंच का यह भी कहना है कि उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि इस मस्जिद का निर्माण 1832 ईसवी में प्रारंभ होकर 1857 ईसवी में पूर्ण हुआ और 500000 की राशि निर्माण कार्य में लगी थी। कुदेशिया बेगम ने यह भी उल्लेख किया कि यहां पर एक विशाल काय शिव मंदिर था। जिससे तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया गया है। संस्कृति बचाओ मंच ने आज यहां पर गृहमंत्री को ज्ञापन देकर पुरातत्व विभाग से सर्वेक्षण की मांग की।