भोपाल शहर काजी ने मुस्लिम युवाओं से देश की खिदमत के लिए अग्निवीर बनने की अपील की
भोपाल। पीएम मोदी की महत्वकांक्षी अग्निवीर योजना को देश के हर वर्ग और समुदाय का समर्थन मिल रहा है। मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए नवंबर माह में आयोजित होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में भोपाल शहर काजी और मुफ्ती ने मुस्लिम युवाओं से देश की खिदमत करने के लिए अग्निवीर बनने की अपील की है। प्रदेश के 9 जिले भोपाल, नर्मदापुरम, विदिश, सीहोर, रायसेन, राजगढ, हरदा, बैतूल, छिंदवाडा के युवाओं के लिए भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 27 अक्टूबर से 6 नवंबर तक अग्निवीर सेना भर्ती आयोजित की जाएगी।
शहर काजी सैय्यद मुख्तार अली नदवी, शहर मुफ्ती अबुल कलाम कासमी, नायब काजी सैय्यद बाबर हुसैन नदवी, जसीम दाद खां, सैयद अली कदर और मोहम्मद शराफत रहमानी ने संयुक्त रूप से पत्र जारी कर मुस्लिम समाज के युवाओं से अग्निवीर भर्ती में भाग लेने की अपील की। अभी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 3 सितंबर है। इसके मद्देनजर शहर काजी ने मुस्लिम युवाओं से कहा कि हम सबके लिए मुल्क और मातृभूमि सबसे अहम है, इसलिए सभी युवा अग्निवीर सेना भर्ती में भाग लें और देश की सेवा करें। उन्होंने मुस्लिम युवाओं से देश की खिदमत के लिए आगे आने की बात कही।