खरगोन में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे कृषि मंत्री कमल पटेल
खरगोन। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों और प्रत्याशियों के नामों ऐलान के बाद से कई कार्यकर्ता बीजेपी-कांग्रेस से नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतर गए थे। दोनों ही दल लगातार चुनाव में जीत के लिए डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं। वहीं खरगोन में कृषि मंत्री कमल पटेल ने पार्षद पद के दो निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाकर बीजेपी की जीत के लिए एकजुट किया है।
खरगोन के सनावद में वार्ड क्रमांक-16 से पार्षद प्रत्याशी शांति पवार और वार्ड क्रमांक-11 से निर्दलीय प्रत्याशी मनोहर प्रजापति ने शनिवार कृषि मंत्री कमल पटेल के सामने बीजेपी की सदस्यता ली। दोनों ने अब बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए एकजुट होकर पार्टी हित में काम करने की बात कही। वहीं अब कमल पटेल ने करही में बीजेपी प्रत्याशियों को चुनाव में जिताने के लिए डेरा डाल रखा है। वह यहां बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। वह जनता को विश्वास दिला रहे हैं कि यह लोग चुनाव जीतकर क्षेत्र में विकास के कार्यों में तेजी लाएंगे।