लिफ्ट लेने के बहाने एमपी से ट्रैक्टर चोरी कर राजस्थान में बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक शातिर ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी हाईवे पर ट्रैक्टर चालकों से लिफ्ट लेता था और फिर शराब पार्टी कर चालक के नशे में धुत्त होते ही ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो जाता था। आरोपी भोपाल, विदिशा और रायसेन में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंबूरी मैदान के पास एक व्यक्ति सस्ते में बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा। जांच में पता चला कि उसने उक्त बाइक अयोध्या नगर इलाके से चोरी की थी। आरोपी की पहचान मूलतः त्यौंदा जिला विदिशा निवासी 49 वर्षीय दुर्ग सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शाहजहांनाबाद इलाके से एक चोरी की एक्टिवा और भोजपुर तिराहा रायसेन से एक चोरी की ट्रेक्टर-ट्राली बरामद की है।
सीमावर्ती इलाकों में बेचता था चोरी के वाहन
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी के वाहन मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले और राजस्थान में बेचता था। आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वह जेल से छूटते ही नई जगह पर मकान किराए से लेकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था।