तीर्थदर्शन योजना के तहत काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं में एक मुस्लिम युवक भी शामिल
सागर जिले के गढ़ाकोटा से एक मुस्लिम परिवार का व्यक्ति मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत काशी विश्वनाथ के दर्शन करने बनारस जा रहा है।बता दें, आज 19 से 22 अप्रैल तक काशी विश्वनाथ के लिए आयोजित की जा रही यात्रा की लिस्ट जारी की है उसमें 71 नंबर पर गढ़ाकोटा के महाराणा प्रताप वार्ड निवासी शेख मोहम्मद पिता मोहम्मद खाँ 60 वर्ष का नाम भी शामिल है।
15 बार वैष्णोदेवी और एक बार बनारस जा चुके हैं शेख महबूब
गढ़ाकोटा में मजदूरी का काम करने वाले 60 वर्षीय शेख महबूब से जब मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के बारे में जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि हमारे गढ़ाकोटा में सभी धर्म के लोग मिलजुलकर रहते हैं। हमारा विश्वास है कि सभी धर्मों में नेकी की राह पर ही चलना सिखाया है। रमजान के माह में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर हम रमजान के इस पवित्र माह को सफल बनाना चाहते हैं। शेख का कहना था कि वे 15 वर्ष पूर्व रविदास जयंती के अवसर पर भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे उस समय वहां बहुत संकरी गलियां थीं।वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से अब वहां भव्यता प्रदान की गई है। बता दें, शेख का कहना है कि लगभग 15 बार माता वैष्णों देवी के भी दर्शन कर आए हैं।
सर्वधर्म समभाव की मिसाल है हमारी विधानसभा : भार्गव
प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी विधानसभा सर्वधर्म समभाव की मिसाल है हमारे यहां आज तक कोई दंगाफसाद नहीं हुए। में सभी धर्मों के कार्यक्रमों में शामिल होता हूं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 19 अप्रैल को काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले लोगों में गढ़ाकोटा के महाराणा प्रताप वार्ड से 60 वर्षीय शेख मोहम्मद पिता मोहम्मद खाँ भी शामिल हैं। ऐसा मेरी जानकारी में आया है। रमजान के पवित्र माह में रोजा अफ्तार कराना व के मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलना हमारे यहां सभी लोग करते हैं। अल्पसंख्यक समुदाय भी हमारे यहां मुख्यधारा में शामिल है। सभी लोग मिलजुलकर रहते हैं।