Ukraine में फंसे भारतीयों को लेकर 9वीं फ्लाइट रोमानिया से दिल्ली के लिए हुई रवाना
यूक्रेन और रूस के बीच अब युद्ध बढ़ता जा रहा है ऐसे में वहां फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द वतन वापसी के लिए भारत सरकार निरंतर प्रयासरत है। 2 दिन पहले भारत सरकार ने चार केंद्रीय मंत्रियों को पोलैंड रवाना किया था ताकि यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स सही सलामत वापस घर आ सके इन चार केंद्रीय मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं।
इसी बीच Ukraine में फंसे भारतीयों को लेकर 9वीं फ्लाइट, बुखारेस्ट (रोमानिया) से दिल्ली के लिए रवाना हुई है।OperationGanga की सफलता साफ नजर आ रही हैं वहीं पीएम मोदी ने भारतीय छात्रों को लाने के लिए एयरफोर्स भी भेजी है।