PM मोदी के 8 साल कांग्रेस के साठ साल पर भारी- रामेश्वर शर्मा

भारत की सुरक्षा, सवा अरब जनता के स्वाभिमान के रक्षक विकास, सुशासन के साथ भारत का मान विश्व पटल पर बढ़ाने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के आठ साल कांग्रेस के 60 साल के कार्यकाल पर भारी है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत माता के गौरव को कायम रखने में जो मानक स्थापित किये है वह अनुकरणीय है । यह बात हुज़ूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत नगर में आयोजित विकास कार्यो के भूमि पूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही । ज्ञात हो कि विधायक रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार को नगर निगम जोन 01 के अंतर्गत आने वाले संत हिरदाराम नगर एवं गांधीनगर में लगभग 24 करोड़ की राशि के निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया । ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विगत दो दिनों में लगभग 83 करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं शुभारम्भ किया गया ।

मोदी जी ने श्रीराम मंदिर भी बनवाया तो गरीब के आवास की भी चिंता की – रामेश्वर शर्मा

संत नगर में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के हर परिवार की चिंता करने वाले नरेंद्र मोदी ने हिन्दुओ की आस्था के केंद्र प्रभु श्रीराम का मंदिर तो बनवाया इसके साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से भारत के करोड़ो नागरिको का घर भी बनवा रहे है । आस्था के साथ साथ भारत के हर नागरिक के स्वाभिमान का सम्मान करने वाले श्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर नेता के रूप में पहचाने जाते है ।

संत नगर में 46 लाख से गौ शाला, 79 लाख से सिविल अस्पताल में रेन बसेरा बनेगा

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि गौ रक्षा, गौ सेवा हमारी सनातन संस्कृति का हिस्सा है । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली दोनों ही सरकार गौ सेवा को समर्पित सरकारें है । प्रदेश में बड़ी संख्या में गौ शालाओं का निर्माण कराया जा रहा है । श्री शर्मा ने कहा की सेवा, त्याग, समर्पण कि प्रतिमूर्ति संत हिरदाराम जी साहिब की पुण्य भूमि जहाँ के कणकण में मानव सेवा का संकल्प विधमान है ऐसी तपोस्थली पर पुण्य गौ शाला का निर्माण 46 लाख की राशि से किया जा रहा है । श्री शर्मा ने नागरिक बन्धुओ से अपील करते हुए कहा कि गौ शाला का निर्माण शासन द्वारा कराया जा रहा है परंतु इसके सफल संचालन की जिम्मेदारी हम सभी को लेनी होगी । श्री शर्मा ने बताया कि संत नगर के सिविल अस्पताल में 79 लाख की लागत से रेन बसेरा बनाया जाएगा जिससे अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीज के परिजन इधर उधर न भटके उन्हें रहने की निशुल्क व्यवस्था मिल सके ।

8-8 करोड़ से संत रविदास और महर्षि वाल्मीकि आवासीय एवं व्यावसायिक काम्प्लेक्स का होगा निर्माण

मंगलवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत हिरदाराम नगर के सब्जी मंडी में बनने वाले आवासीय एवं व्यावसायिक काम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । श्री शर्मा ने बताया कि सब्जी मंडी के पास बन रहे इन शॉपिंग काम्प्लेक्स को संत रविदास एवं महर्षि वाल्मीकि के नाम से पहचाना जाएगा । दोनों ही काम्प्लेक्स का निर्माण 8-8 करोड़ की लागत से नगर निगम भोपाल द्वारा किया जाएगा । श्री शर्मा ने कहा कि व्यावसायिक नगर के रूप में स्थापित संत नगर में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने की बहुत जरूरत है, बड़े तालाब से घिरे हुए संत नगर में जमीन की कमी है इसलिए कम से कम जमीन पर बहुमंजिला इमारतों में व्यवसायिक केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है ।

20 लाख से संत नगर में हॉकर्स कार्नर बनेगा

विधायक रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार को 20 लाख की लागत से संत नगर में बनने वाले हॉकर्स कार्नर का शिलान्यास किया गया । श्री शर्मा ने कहा कि संत नगर को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है । हर हाथ को काम मिले नागरिको को बेहतर सुविधा मिले इसी मंशा से हॉकर्स कार्नर का निर्माण कराया जायेगा.

70 लाख से बनेगा प्रेमचंदानी मार्ग, 30 लाख से बेहटा गांव, राजेन्द्र नगर, इंद्रा नगर में होगा पुलियो का निर्माण

मंगलवार को संत नगर एवं गांधीनगर में 24 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने 70 लाख की राशि वाल्मीकि मंदिर तक प्रेमचंदानी मार्ग के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया । जर्जर हो चुके इस मार्ग के निर्माण की मांग लंबे समय से स्थानीय नागरिको द्वारा की जा रही थी । श्री शर्मा ने बताया 30 लाख की राशि से बेहटा गांव, राजेन्द्र नगर, इंद्रा नगर में पुलियो का निर्माण कराया जाएगा । इन सभी पुलियों के निर्माण कार्यो का भी शिलान्यास मंगलवार को संयुक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में किया विधायक शर्मा ने द्वारा किया गया ।

1.13 करोड़ से विकसित होगा गांधीनगर का बजरंग दशहरा मैदान

गांधीनगर के नई बस्ती स्थित बजरंग दशहरा मैदान को 1.13 करोड़ की राशि से विकसित किया जाएगा । चारो तरफ बाउंड्रीवाल के साथ इसे सुरक्षित किया जाएगा । विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यहाँ एक दिन रावण दहन होगा परन्तु 364 दिन यहाँ प्रभु श्रीराम के आदर्शो को मनाने वाले युवा यहाँ खेलेंगे और आगे चल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे ।

राजेन्द्र नगर से लोहा पीटा बस्ती तक 65 लाख से बनेगी सड़क, संत नगर की हर गली पक्की बनाएंगे – रामेश्वर शर्मा

बहुप्रतीक्षित राजेन्द्र में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा मंगलवार को किया गया । श्री शर्मा ने कहा कि 2023 तक संत हिरदाराम नगर की एक एक गली को पक्का कर दिया जाएगा । श्री शर्मा ने कहा कि संत नगर के हर द्वार तक पक्की सड़क का वादा पूरा होगा ।

ये रहे उपस्थित

24 करोड़ के विकास कार्यो के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील वासवानी, ईश्वर लाल हिमथानी, रमेश जनयानी, विष्णु गेहानी, साबूमल रिजवानी, राम बंसल, हीरो ज्ञान चंदानी, माखन राजपूत, किशन अच्छानी,राहुल राजपूत, कमल विधानी, योगेश वासवानी, सूरज यादव, जगदीश आसवानी, रामू केवट, राजू मीना, श्याम विजयवर्गीय सहित अन्य उपस्थित रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us